Hello there, I am Suraj Verma.
I am a Front End Developer from India and this is my personal space on web. I write code and click pictures. You can check my clicks on Instagram and I'd love to see you on Twitter.
उड़ान
Writings
उड़ान भरनी है मुझे,
तेरे आसमानों में,
छूना है इन टिमटिमाते तारों को,
बचपन से लुभाते आये हैं,
ये मुझे,
अब बड़ा हो गया हूँ,
यादों का पानी
Writings
बस यूँ ही,
आज यादों के पन्ने पलटते,
कुछ याद आया,
वो बारिश,
वो कागज के जहाज,
वो गुडिया,
और गुड्डे की बारात,
वो टूटी रंगीन सी चूडियाँ,
निःशब्द
Writings
आज फिर चाहत जगी,
शब्दों की माला पिरोने की,
हुआ दिल,
कुछ ऐसा लिखें,
जो लिखा न जाये,
पर,
सब कुछ कह जाए,
कुछ दास्ताँ सा,
पता है मुझे…
Writings
कुछ दिनों से,
कुछ जल रहा है कहीं,
दिल की गहराइयों में कहीं,
कुछ खलिश सी है,
कुछ खोया है,
या कुछ पाने की तैयारी है ये,